कानपुर । कानपुर में एक गेस्ट हाउस में काम करने वाले नौकर को इस बेरहमी से पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। पहले तो नौकर को मारा-पीटा गया फिर उसके पैरों के नाखून उखाड़े गए। उसे कुत्ते से भी कटवाया गया। पैसे कम मिलने के कारण नौकर ने काम छोड़ दिया था। इसीसे भड़के गेस्ट हाउस के मालिक के लड़के ने उसे टॉर्चर किया जिससे 50 वर्षीय नौकर की मौत हो गई। 
यह मामला कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र का है। जहां एम ब्लॉक कच्ची मढैया में रहने वाला बिट्टू एक गेस्ट हाउस में काम करता था, लेकिन वहां सैलरी कम होने से उसने काम छोड़ दिया था और पास के ही एक निजी अस्पताल में काम करने लगा था। गेस्ट हाउस मालिक का लड़का बिट्टू पर दबाव बना रहा था कि वो उसके यहां लौट आए, लेकिन बिट्टू ने उसकी बात नहीं मानी। इसी बात से नाराज होकर गेस्ट हाउस मालिक के लड़के ने बिट्टू की पिटाई कर दी। बिट्टू के घरवालों का आरोप है कि 6 सितंबर शाम को गेस्ट हाउस मालिक के बेटे ने बिट्टू को अगवा कर लिया था। फिर अपने अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसे बेरहमी से मारा-पीटा। बिट्टू के पैर के अंगूठे के नाखून को उखाड़ लिया और कुत्ते से भी कटवाया। बिट्टू के अधमरा होने के बाद उसे घर के पास ही फेंक कर चले गए। सुबह एक सफाईकर्मी ने देखा तो उसने घरवालों को सूचना दी। घरवालों ने बिट्टू को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत की मौत हो गई। इसकी जानकारी घरवालों ने 9 सितंबर को रावतपुर थाने में दी। पुलिस ने शिकायत पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपियों समेत 3 को गिरफ्तार भी कर लिया है। एडीसीपी लखन यादव ने बताया कि 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनपर 302 समेत एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।