तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी सेल पर दबाव कम करने के लिए तीन नए हाई सिक्योरिटी सेल बनाए जाऐंगे। बताया जा रहा है कि मौजूदा सेल में ज्यादा कैदी होने से उनपर निगरानी रखने में दिक्कत आ रही है। नए सेल में बीस से कम कैदी रखने पर विचार चल रहा है, ताकि उनकी निगरानी सही ढंग से हो सके। जेल प्रशासन की शुरुआती जांच में पता चला है कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या में जेलकर्मियों की लापरवाही के साथ साथ हाई सिक्योरिटी सेल में ज्यादा कैदियों के बंद होने की बात भी सामने आई है। 

तिहाड़ जेल संख्या आठ नौ में सबसे बड़ा हाई सिक्योरिटी सेल है और यह जेल दो मंजिला है। टिल्लू की हत्या के दौरान यहां करीब 40 कैदी बंद थे। टिल्लू की हत्या के बाद यहां से कुछ कैदियों को दूसरे सेल में भेजा गया है। अब यहां करीब 30 कैदी बंद हैं। जेल प्रशासन इसकी संख्या घटाकर 20 करना चाहता है।