नई दिल्ली । दो हजार रुपये के नोट चलन से बाहर हो चुके हैं, जिनके पास ये नोट हैं, वो इस चिंता हैं कि उनका पैसा बेकार चला गया, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आपके बाद 2000 रुपये के नोट हैं, तो उसे आप भारतीय डाक विभाग के अकाउंट के जरिए अपने खाते में जमा करा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एक प्रक्रिया को पूरा करना होगा। ऐसा कर आप चलन से बाहर हो चुके 2000 के नोट का अपने अकाउंट में कैश करने का लाभ उठा सकते हैं। वैसे तो 2000 के नोटों को बदलने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे में अगर अभी भी आपके पास दो हजार रुपये के नोट हैं और आप उन्हें बदल नहीं पाए हैं तो परेशान न हों क्योंकि अभी भी आप आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर बैंक नोट को बदलवा सकते हैं। अगर आप आरबीआई के कार्यालयों के बाहर लगने वाली लंबी कतारों से बचना और बिना किसी परेशानी के दो हजार के नोटों को बदलना चाहते हैं तो आरबीआई ने लोगों के लिए एक और विकल्प दिया है। इसके लिए आपको भारतीय डाक विभाग के माध्यम से बैंक खाते और नोटों की संख्या आदि विवरण वाले आरबीआई के एक फॉर्म के साथ आप दो हजार रुपये के नोटों को भारतीय डाक विभाग में जमा कराना होगा। बाद में आपके द्वारा बीमित राशि को आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा। फिलहाल, इस तरह से दो हजार रुपये के नोटों को बदलने की कोई समय-सीमा तय नहीं कि गई है। नोटों को बदलने की यह प्रक्रिया काफी सहज और सुरक्षित है।  आरबीआई के के क्षेत्रीय निदेशक रोहित पी. दास ने कहा कि हम ग्राहकों को सबसे सहज एवं सुरक्षित तरीके से सीधे उनके खाते में राशि जमा कराने के लिए बीमाकृत डाक के जरिये दो हजार रुपये के नोट आरबीआई को भेजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यह प्रक्रिया उन्हें आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों तक जाने और फिर घंटों कतार में खड़े रहने की परेशानी से बचाएगी। उन्होंने कहा कि टीएलआर तथा बीमित पोस्ट, दोनों विकल्प अत्यधिक सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि केवल दिल्ली कार्यालय को अब तक करीब 700 टीएलआर फॉर्म मिले हैं। आरबीआई अपने संचार में अपने कार्यालयों में विनिमय सुविधा के अलावा इन दो विकल्पों को फिर शामिल कर रहा है।