कटनी ।   मध्य प्रदेश के कटनी में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें उनकी निशानेबाजी की तारीफ करते हुए उन्हें सिंघम कहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गए हैं। यह वीडियो घुघरा फायरिंग रेंज का है। वार्षिक चांदमारी के आयोजन में पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन पहले तो पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को किस गन से कैसे फायरिंग करना है, इसकी ट्रिक बताते दिखे। फिर उन्हें पिस्टल, इंसास सहित एसआरएस बंदूक को चलाते हुए 10 गोलियां दागते दिखे। सारी गोलियां अपने निशाने पर लगी। इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक बिलहरी क्षेत्र के घुघरा फायरिंग रेंज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिन तक वार्षिक चांदमारी का आयोजन हुआ। इसमें आरक्षक, प्रधान आरक्षक से लेकर एएसआई, एसआई, टीआई, सीएसपी, डीएसपी, एसडीओपी, एएसपी सहित एसपी शामिल रहे। उन्होंने ग्लॉक पिस्टल से 20 मीटर की दूरी से निशाना लगाया तो एसएलआर और इंसास रायफल से 200 मीटर की दूरी से फायरिंग करते दिखे। 22 फरवरी से लगातार वार्षिक चांदमारी जारी रही, जिसके पहले दिन 58, दूसरे दिन 137, तीसरे दिन 105 तो चौथे दिन 118 पुलिस अधिकारियों सहित अन्य कर्मियों ने हिस्सा लिया। इसमें से एसपी अभिजीत रंजन, एएसपी मनोज केडिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा, टीआई अनूप सिंह, मनोज गुप्ता, आशीष शर्मा, मो. शाहिद, सूबेदार राहुल पांडे सहित एसआई सिद्धार्थ राय, गोपाल विश्वकर्मा और नवीन नामदेव ने 10 में से 10 गोलियां दागी। हालांकि, इन्हें शूटिंग से पहले एसपी ने फायरिंग करने से गुर सीखते नजर आए।