बिंदापुर में हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे बदमाश गगन को अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। झगड़े में पिटाई का बदला लेने के लिए गगन ने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया था। इसके खिलाफ पहले के सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक गगन, जेजे कॉलोनी, फेज-तीन, सेक्टर-तीन, द्वारका का रहने वाला है और बिंदापुर थाने के मामले में वांछित था। सिपाही सोहित को सूचना मिली कि गगन अपने सहयोगियों से मिलने के लिए सेक्टर-नौ, द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास आएगा। संयुक्त आयुक्त एसडी मिश्रा, डीसीपी सतीश कुमार, एसीपी यशपाल व इंस्पेक्टर पवन सिंह के नेतृत्व में एसआइ अनुज, रविंद्र सिंह,विशाल, एएसआइ रवींद्र, मोहन बिष्ट, हवलदार रवींद्र, अश्विनी, पवन व सिपाही सोहित की टीम ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गगन ने बताया कि उसके चचेरे भाई किशन ने किसी बात को लेकर झगड़े में अरुण को थप्पड़ मार दिया था, जिससे अरुण के पिता राज कुमार ने बदला लेने के लिए किशन के साथ मारपीट कर दी।

गिरफ्तारी से बच रहा था गगन

17 जुलाई को गगन ने भी अपने साथी रोहित, सोहेल, सैफ, जावेद, अंकित, अमित और बाबू खत्री के साथ मिलकर डीडीए पार्क, सेक्टर तीन, द्वारका में राज कुमार को चाकू मार दिया था। सोहेल, सैफ और जावेद को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मामला दर्ज होने के बाद से गगन गिरफ्तारी से बच रहा था। गगन पहले कार एसेसरीज की दुकान पर काम करता था। कोरोना काल में उसकी नौकरी छूट जाने पर वह बुरी संगत में पड़ गया और शराब व ड्रग्स का सेवन करने लगा। आसानी से पैसा कमाने के लिए वह अपराध की दुनिया में शामिल हो गया।