कटनी ।  चुनाव लड़ने से पहले विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक जनमत संग्रह करा रहे हैं। उन्होंने पर्चे छपवा कर सोमवार से मतदान शुरू करा दिया है। इसके लिए उन्हों ने बाहर से टीमें बुलाई हैं और उनके कार्यकर्ता भी मतदान कराने में जुटे हुए हैं। विधायक ने 183 ग्रामों और तीन नगर परिषद के लिए 280 बूथ बनाए हैं। मतदान के लिए आ रहे लोगों को पर्चा दिया जा रहा है, जिसमें उनके चुनाव लड़ने के लिए हां या न में लोगों को मत देना है। मंगलवार को कांटी गांव में विधायक ने लोगों से मतदान की अपील की।

उन्होंने क्षेत्र के अन्य गांवों का भी भ्रमण किया। 25 अगस्त को यह मतदान समाप्त होगा और उसी दिन मतों की गणना भी होगी। परिणाम आने के बाद विधायक संजय पाठक चुनाव लड़ने या न लड़ने पर फैसला करेंगे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें 50 प्रतिशत से कम जनता का समर्थन मिला, तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें कि मतदान के बाद पांच लोगों के हस्ताक्षर करवाकर पेटियों को सीलबंद करवाया जा रहा है और इन पेटियों को गांव में ही सुरक्षित रखवाया जा रहा है।