ग्लोइंग स्किन की चाहत रखते हैं।रात में ही नहीं दिन में भी ऐसा कुछ करें आप@ कंचन त्रिपाठी सखी ब्यूटी पार्लर

ग्लोइंग स्किन की चाहत रखते हैं।रात में ही नहीं दिन में भी ऐसा कुछ करें आप@ कंचन त्रिपाठी सखी ब्यूटी पार्लर
आज के समय में अधिकतर लोग ग्लोइंग स्किन की चाहत रखते हैं। ऐसे में रात को सोने से पहले स्किन की खास देखभाल करके सोते है। लेकिन क्या आप जानते है जितना जरूरी रात को सोने से पहले स्किन की केयर करना आवश्यक होता है। उतना ही सुबह उठने के बाद स्किन की केयर करना जरूरी होता है। सुबह उठने के बाद स्किन की देखभाल करने से ये आपको पूरे दिन फ्रेश रखती है
सुबह उठने के बाद ये स्किन की देखभाल करने के लिए ये सबसे जरूरी कदम होता हैं कि स्किन को किसी नॉन ऑयली क्लिंजर से साफ करें।
टोनर
स्किन को क्लींजर से साफ करने के बाद टोनर का इस्तेमाल करें।
सीरम
सीरम स्किन के लिए बहुत जरूरी होता है। ये स्किन में समा कर डैमेज स्किन को ठीक करने में मदद करता है और अंदरूनी तौर स्किन की देखभाल करता है। सीरम लगाने से स्किन की नमी बनी रहती है और स्किन ड्राई नहीं होती।
मॉइस्चराइज
अपनी त्वचा को ध्यान में रखकर एक अच्छे मॉइस्चराइजर का चुनाव करें। मॉइस्चराइजर स्किन की देखभाल करने के साथ त्वचा की नमी को बनाए रखता है।
सनस्क्रीन
सनस्क्रीन त्वचा के लिए बहुत जरूरी होता है। सनस्क्रीन लगाने से त्वचा हानिकारक किरणों से बचती है और त्वचा का निखार बना रहता है। कोशिश करें सनस्क्रीन बाहर निकलने से 10 मिनट पहले लगाएं।