मुंबई ।  मुंबई अब देश का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है, जहां एक साथ दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे। मुंबई में मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट  के साथ-साथ अब नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट  बनाया जा रहा है, जिसके पूरी तरह ऑपरेशनल हो जाने के बाद उसकी क्षमता प्रतिवर्ष 9।5 करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी।
अदाणी ग्रुप द्वारा विकसित किया जा रहा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट  आमरा मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग 4B के बीच स्थित होगा और छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट  से इसकी दूरी लगभग 35 किलोमीटर होगी। इसके अलावा, दक्षिणी मुंबई के इलाकों गेटवे ऑफ़ इंडिया से इसकी की दूरी 49 किलोमीटर तथा वर्ली से 43 किलोमीटर होगी। मुंबई के अंधेरी इलाके से यह  49 किलोमीटर दूर होगा, और मीरा रोड इलाके से इसकी दूरी 56 किलोमीटर होगी।
नवी मुंबई एयरपोर्ट ठाणे से 46 किलोमीटर दूर होगा और कल्याण से इसकी दूरी 35 किलोमीटर होगी। महाराष्ट्र के अन्य बड़े शहरों में पुणे से यह एयरपोर्ट 115 किलोमीटर तथा रत्नागिरी (कोंकण) से 296 किलोमीटर दूर होगा। इसके अतिरिक्त  नासिक से 170 किलोमीटर दूर होगा। बताया गया है कि दिसंबर, 2023 में समुद्र पर बने रहे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के शुरू हो जाने के बाद दक्षिण मुंबई से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट   तक सिर्फ 22 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।