औरंगाबाद । महाराष्ट्र के परभणी में हिंदुओं के पांच दिवसीय शिव पुराण कथा के लिए एक मुस्लिम परिवार ने अपनी 60 एकड़ जमीन कथा के लिए आयोजकों को सौंप दी। मुस्लिम परिवार ने खेत में खड़ी हुई फसल को समय के पूर्व ही काट दिया। जिसके कारण उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ। धार्मिक आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए शोयब ने अपनी जमीन उपलब्ध कराई। जमीन मालिक के मामा सैयद अब्दुल कादर ने जानकारी दी है कि कुछ माह पहले तीन दिवसीय तबलीग जमात इस्तमा के आयोजन के लिए हिंदू और मुस्लिम परिवारों ने अपनी जमीन आयोजन के लिए दी थी। पहले भी शोएब ने जमात के लिए जमीन उपलब्ध कराई थी। इस बार शिव कथा के लिए जमीन उपलब्ध कराकर वह गौरानवित है। 
 क्षेत्र के शिवसेना के सांसद संजय जाधव के अनुसार मुस्लिम परिवार ने अपनी खड़ी फसल को नष्ट कर अपनी जमीन शिव पुराण कथा के लिए दी है। हम इसकी सराहना करते हैं। लाखों रुपए के नुकसान के बाद भी जमीन उपलब्ध कराकर उसने सभी का दिल जीत लिया है। सांसद जाधव ने शोएब को धन्यवाद दिया।