रीवा ।   मध्यप्रदेश के रीवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मप्र का सीएम और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रधानमंत्री बना दिया गया है। ऐसा एक पोस्टर में छपी गलती की वजह से हो रहा है। पोस्टर का वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें कि मामला रीवा का है। यहां कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा रीवा में कैंसर पीड़ितों के लिए अत्यधिक इंतजाम भी किए गए हैं। साथ ही जिला स्तर पर शिविर भी लगाए जा चुके हैं। कैंसर जागरूकता के लिए लगे पोस्टर में गंभीर त्रुटि हुई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के नीचे उनका परिचय बतौर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाया गया है, जबकि मप्र के सीएम डॉक्टर मोहन यादव की तस्वीर के नीचे परिचय में उन्हें देश का प्रधानमंत्री बताया गया है।  सोशल मीडिया पर इस पोस्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में युवक बताते दिख रहा है कि संजय गांधी अस्पताल में यह पोस्टर लगा था। इसमें गलती की वजह से ऐसा हुआ है। हालांकि कुछ देर बाद पोस्टर हटा लिया गया था। मामले को लेकर तमाम अधिकारियों से चर्चा करने की कोशिश की गई, पर बात नहीं हो पाई।