एक पेड़ माँ के नाम अभियान से जुड़ हर नागरिक पौधे अवश्य लगाएं - सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम महोरा में 50 हेक्टेयर क्षेत्र में 31 हजार बांस के पौधरोपण कार्य का सांसद ने किया शुभारंभ

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मनरेगा के अंतर्गत जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत महोरा में पौधरोपण के तहत 50 हेक्टेयर भूमि पर 31 हजार बांस के पौधों के रोपण के कार्य का शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने बांस का पौधा रोप कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश सिंह, जिला पंचायत के सदस्य श्री नर्मदा सिंह एवं श्रीमती भुवनेश्वरी सिंह, अनविभागीय अधिकारी वन श्री खत्री, वन परिक्षेत्र अधिकारी, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री रावेन्द्र पटेल, जनपद के सहायक अधिकारी श्री वरुणेन्द्र सिंह तथा स्थानीय ग्रामीणों ने भी पौधरोपण कार्य में सहभागिता की।
सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के लिए नागरिकों से आग्रह किया कि वह ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान से जुड़ पौधे अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि धरा को हरा-भरा बनाने और जीवन में पेड़-पौधों के महत्व को समझते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी लोग सहभागिता निभाएं।