तेल कंपनियों ने देश भर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट्स जारी कर दिए है। कल बाजार बंद होने तक ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड हल्की तेजी के साथ 75 डॉलर प्रति बैरल है

कंपनियों ने मेट्रो शहरों के साथ-साथ हर प्रमुख शहरों के दाम जारी कर ग्राहकों को आज भी राहत दी है। तेल कंपनियों ने आज भी दामों में कोई बदलाव नहीं किया और कल वैश्विक बाजार में हुए मंहगे हुए कच्चे तेल के बावजूद आज दामों को नहीं बढ़ाया गया है।

प्रतिदिन अपडेट होते हैं दाम

तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दामों के अनुसार भारत में तेल के दाम तय करती है। इस वक्त बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 75 डॉलर प्रति बैरल पर मिल रहा है। अगर आप अपने फोन पर हर दिन लेटेस्ट ऑयल रेट के बारे में एसएमएस के जरिए जानना चाहते हैं तो अपने फोन से 92249 92249 नंबर पर RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर भेजे सकते हैं।