नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले की साइबर थाने की पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो लोगों को ओला और पतंजलि सहित कई कंपनियों के उत्पादों और सेवाओं को ऑनलाइन सस्ते दरों पर मुहैया कराने का झांसा देकर लोगो के साथ ठगी करने का काम कर रहे थे. इन लोगो ने अब तक 2100 से ज्यादा लोगों से ठगी की है. पुलिस ने इस मामले में कुल 7 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें मोहम्मद राजा उर्फ साहिल (26), विकास (28), मोहम्मद सुहेल अंसारी (26), अंकित यादव, कन्हैया कुमार महतो उर्फ प्रफुल्ल पटेल (19), बिहारी पासवान उर्फ उदय (22) और इसके भाई अजीत कुमार पासवान (23) के रूप में शामिल है. 
पुलिस को इनके पास से 11 मोबाइल फोन, 100 से ज्यादा सिम, 3 लैपटॉप, 4 चेकबुक और 5 एटीएम कार्ड मिले हैं. वहीं अब तक की जांच में पता चले बैंक खातों में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली है. इनकी गिरफ्तारी से अब तक 67 मामलों का खुलासा हुआ है.