जांजगीर चांपा ।   फेस बुक, इंस्ट्राग्राम में महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो वीडियो प्रसारित करने वाले सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो से जिला पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के द्वारा 24 घंटे आनलाईन फेस बुक, इंस्ट्राग्राम की निगरानी की जाती है। जो लोग नाबालिगों के अश्लीलता से संबंधित वीडियो देखते तथा पोस्ट करते हैं उनके ऊपर कार्रवाई करने के लिए जहां पर व्यक्ति द्वारा सर्वर का उपयोग किया है से उससे संबंधित साइबर सेल व जिला पुलिस को सूचित किया जाता है।

इसी तरह की सूचना पर जिले की पुलिस ने थाना चाम्पा, जांजगीर, अकलतरा, मुलमुला क्षेत्र अंतर्गत कार्रवाई की। जिसमें थाना चांपा में दो आरोपित बेरियर चौक चांपा निवासी निलेश निषाद, संजय नगर चांपा निवासी मोती लाल देवांगन, थाना जांजगीर में दो आरोपित धुरकोट निवासी परमेश्वर कहरा और एक नाबालिग तथा थाना अकलतरा में दो आरोपित ग्राम सांकर निवासी अनिल कुमार, किरारी निवासी सुखसागर कश्यप और मुलमुला थाना क्षेत्र में दो आरोपित ग्राम परसदा निवासी प्रदीप कुमार निषाद और कोनारगढ़ निवासी विद्युत विश्वास के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 (बी) के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।

इंटरनेट मीडिया के उपयोग में बरतें सावधानी

साइबर सेल पुलिस जांजगीर ने आम जनता से आग्रह किया है कि इंटरनेट मीडिया का सावधानी से उपयोग करें। इंटरनेट मीडिया साईट में किसी प्रकार का अश्लील फोटो वीडियो तथा किसी जाति धर्म क्षेत्र संगठन या धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाले फोटो वीडियो या मैसेज पोस्ट न करें। महिला एवं बच्चो से संबंधित अश्लील फोटो वीडियो साझा न करें। साइबर पुलिस द्वारा साईट्स में आटोमेटेड साफ्टवेयर से नजर रखी जा रही है। किसी भी मैसेज या फोटो वीडियो को फारवर्ड करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच कर ले, सत्यता से अंजान होने पर उसे फारवर्ड न करें।