भोपाल । महापौर मालती राय ने निर्देशित किया है कि निगम द्वारा संचालित पुस्तकालयों में पाठकों को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। महापौर राय ने यह निर्देश पं. शीतल प्रसाद तिवारी पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए दिए। महापौर ने पुस्तकालय में उच्चस्तरीय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान ’गुड्डू‘ सहित गणमान्य नागरिक व पाठकगण मौजूद थे। 
महापौर मालती राय ने सोमवार को 05 नंबर स्टाप स्थित पं. शीतल प्रसाद तिवारी वाचनालय एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राय ने पाठकों एवं पुस्तकालय के कर्मचारियों से चर्चा की और पुस्तकालय, वाचनालय में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। महापौर राय ने निर्देशित किया कि पुस्तकालयों में पाठकों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं तथा स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराएं। राय ने पं. शीतल प्रसाद तिवारी पुस्तकालय एवं पुस्तकालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने, पानी की समुचित व्यवस्था तत्काल कराने तथा पाठकों के बैठने के लिए और बेहतर एवं सुविधापूर्ण  व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने रानी कमलापति राजा भोज व्याख्यान केन्द्र का भी निरीक्षण किया।