कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आज साप्ताहिक जनसुनवाई आयेाजित की गई। जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश ने शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। 

 

   जनसुनवाई के दौरान शहडोल जिले के ग्राम पंचायत खमरौध निवासी खेलनिया साहू ने आवेदन देकर बताया कि मै कई बार ग्राम पं० खमरौध के पटवारी को पी० एम किसान समान निधि राशि कि लिये अपनी दस्तावेज दी तथा सी० एम० हेल्प लाइन में भी अपनी समस्या दर्ज कराई लेकिन मेरी शिकायत को बंद करा दिया जाता है और मुझे पी.एम. सम्मान निधि की राशि आज तक प्राप्त नहीं हुई। मै आर्थिक व मानसिक रूप से बहुत परेशान हु तथा मुझे जान बूझ कर परेशान किया जाता है। उनका कहना था कि मुझे पी०एम० किसान निधि कि राशि दिलाया जाये जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने तहसीलदार बुढार की आवेदन प्रेषित कर पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने हेतु निर्देशित किया। 

     आयोजित जनसुनवाई में अनूपपुर जिले के ग्राम गुवारी निवासी लेखराम सिंह राठौर ने आवेदन देकर बताया कि अनूपपुर के जनपद जैतहरी अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमगवां के ग्राम अमगवां में नल जल योजना स्थापित करने के लिये लोक स्वा० यांत्रिकीय विभाग वर्ष 2022 में स्थापित नल जल योजना का कार्य करने के लिये पुनरीक्षित प्राक्कलन जिसकी स्वीकृति भी कराई गई थी इसके बावजूद भी ग्राम अमगवां के सभी ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है अभी भी लगभग आधे गांव के लोगो को पानी नही मिल पा रहा है। और जिन लोगो के यहां नल कनेक्शन किया है उन लोगो को भी पानी नही मिल पा रहा है। उनका कहना था कि नल जल योजना के कार्य में कितना घटिया स्तर का पाइप वगैरह सामग्री का उपयोग किया गया है कि जगह जगह पाइप खुले में रख दिया गया है और वह पाइप सब टूटने लगे है नल कनेक्शन के लिये जो स्टैण्ड लगाया गया है वो भी अत्यंत घटिया स्तर का है उसकी छपाई तक नहीं की गई है और वह सब टूटने लगे है। उनका कहना था कि ग्राम अमगवां में लोक स्वा० यांत्रिकी विभाग के द्वार बिछाई गई पाइप लाइन एवं बनाये गये स्टैण्ड पोस्ट सहित सभी निर्माण कार्यों की जांच कराई जाकर सभी ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु उचित कार्यवाही कराया जाए। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने पीएचई अनूपपुर के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। 

         इसी प्रकार जनसुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए अन्य लोंगो की भी सुनवाई की गई तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई में उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।