भोपाल : जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर के फेज-2 के कार्यों की समीक्षा की। जनसंपर्क मंत्री ने फेज-2 में रीवा परिसर में विकसित की जाने वाली सुविधाओं एवं उनकी अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर समयसीमा में कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में उपसचिव जनसंपर्क डॉ कैलाश बुंदेला, एमसीयू के कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी, उपायुक्त मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड शैलेंद्र वर्मा उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 20 सितंबर को एमसीयू रीवा परिसर के नवीन भवन का लोकार्पण किया था। जनसम्पर्क शुक्ल ने रीवा परिसर फेज-2 में विकसित होने वाली सुविधाओं 15 करोड़ रुपए की लागत से परिसर में छात्रावास भवन तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के आवास एवं 37 लाख रुपए की लागत के जिम एवं अन्य खेल सुविधाओं का भूमिपूजन किया था।