मास्को।  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिकी पत्रकार इवान गेर्शकोविच के बदले अपनी सिक्योरिटी सर्विस एफएसबी के लिए काम करने वाले वादिम क्रासिकोव को छुड़ाने की तैयारी में हैं। क्रासिकोव इस वक्त जर्मनी की जेल में कैद है। उसे 2019 में निर्वाचित चेचेन कमांडर जेलिमखान की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।  क्रासिकोव बर्लिन के एक पार्क में साइकिल पर नकाब पहनकर आया था और चेचेन कमांडर की हत्या की थी। इसके बाद उसने अपनी पिस्टल और विग को पास की एक नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने उसे जिस बिल्डिंग से गिरफ्तार किया था, वहां जर्मनी की संसद स्थित है।