भोपाल । प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा की तिमाही परीक्षाएं 12 सितंबर से आयोजित होगी। परीक्षा के लिए प्राचार्यों के लॉगइन में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) द्वारा आज सोमवार को प्रश्नपत्र भेजा जाएगा।  परीक्षाएं 21 सितंबर तक चलेंगी। डीपीआई द्वारा सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रश्नपत्र की फोटोकापी या प्रिंटिंग कराने के लिए एक शिक्षक को जिम्मेदारी दी जाए। जिन स्कूलों में फोटोकापी मशीन नहीं होंगी, वहां शिक्षक दुकान पर जाकर प्रश्नपत्र की फोटो कापी कराकर विद्यार्थियों को वितरित करेंगे। इस दौरान शिक्षक को यह भी ध्यान रखना होगा कि फोटोकापी करने वाला प्रश्नपत्र को सेव ना कर लें। साथ ही एक भी प्रश्नपत्र वहां नहीं छूटे। नौवीं एवं 10वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। वहीं 11वीं व 12वीं के विद्यार्थी पहला पेपर मनोविज्ञान का देंगे। परीक्षा के लिए विद्यार्थी को 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका और पांच मिनट पहले पेपर दिया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षाएं 12 से 21 सितंबर के बीच प्राचार्य अपनी सुविधानुसार करा सकेंगे। परीक्षा का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। हालांकि कुछ कक्षाओं के पेपर दोपहर दो से पांच बजे के बीच भी होंगे। विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं की प्रैक्टिस के लिए इन परीक्षाओं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित किया जाएगा। तिमाही की परीक्षा बदले हुए पैटर्न पर होगी। इन परीक्षाओं में करीब 35 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट सुधारने के लिए तिमाही और छमाही परीक्षाओं को बोर्ड पैटर्न पर आयोजित किया जा रहा है। ये पेपर वार्षिक परीक्षा की तरह होंगे। इसके पांच अंक वार्षिक परीक्षा में भी जोड़े जाएंगे।