नई दिल्ली । नरेला के सेक्टर ए 6 में डीडीए ग्राउंड में सुभाष रामलीला के दौरान बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। मेले के दौरान एक बड़ा झूला अचानक खराब हो गया, जिसके कारण कई लोग झूले के ऊपर ही फंस गए। करीब 15 से 20 मिनट तक झूले के नहीं चलने की वजह से लोग ऊपर ही फंसे रह गए। बाद में कई लोग लोहे की ग्रिल की मदद से नीचे उतरते हुए दिखाई दिए। ऐसे में यहां अफरातफरी का माहौल बन गया था। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ऊपर फंसे लोगों को नीचे उतारा। इस घटना के बाद गुरुवार सुबह से ही फायर ब्रिगेड, दिल्ली पुलिस और एमसीडी सहित अन्य विभागों की टीमें एक्टिव हो गईं और ग्राउंड में पहुंचकर वहां लगे झूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां कई टीमों ने झूले की फिटनेस चेक की। झूलों पर भारी सामान रखने के बाद उन्हें चलाया गया और देखा गया कि दोबारा ऐसी गड़बड़ न हो। ग्राउंड में मौजूद एक चश्मदीद अंकित ने बताया कि रात 10:15 बजे अचानक बड़ा झूला रुक गया था, ऊपर फंसे कई लोगों को यहां काम कर मजदूरों और अन्य लोगों ने नीचे उतारा, उस वक्त झूले में करीब 40 से 50 लोग मौजूद थे। सुभाष रामलीला ड्रामेटिक क्लब के प्रधान विष्णुदत्त भारद्वाज ने बताया कि जानकारी मिलते ही झूले में फंसे लोगों को नीचे उतारने काम शुरू कर दिया गया था। झूले का फिटनेस टेस्ट एक दिन पहले ही कराया गया था, लेकिन किसी टेक्निकल फॉल्ट की वजह से वह ऊपर ही जाम हो गया। समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित नीचे उतार दिया गया था। संस्था की तरफ से सुरक्षा के सभी बंदोबस्त किए गए हैं।