लंदन । ब्रिटेन में नस्लीय भेदभाव बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है। अब यह यूनिवर्सिटी तक पहुंच गया है। ब्रिटेन के लेस्टर की ड मांटफोर्ट यूनिवर्सिटी में एमटेक कर रहे, सभी 150 भारतीय छात्रों को एक पेपर में फेल कर दिया गया। एमटेक की परीक्षा देने वाले 200 छात्र थे। जिसमें 150 भारतीय छात्र थे। 50 छात्र श्वेत थे। सभी 50 श्वेत छात्र पास हो गए। सभी भारतीय छात्रों को फेल कर दिए गया । फेल होने वाले छात्र अब पुनः पेपर नहीं दे पाएंगे।
कॉपी जांचने वाले अंग्रेज अध्यापक था। एमटेक की फीस के रूप में भारतीय छात्रों से मांटफर्ट यूनिवर्सिटी को अब तक 15 करोड़ रुपए फीस के रूप में मिल चुके हैं।भारतीय छात्रों ने यूनिवर्सिटी द्वारा किए जा रहे,भेदभाव की शिकायत करते हुए इसकी शिकायत की है।मांटफोर्ट यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों को सबक सिखाने के लिए जान बूझकर फेल किया है। कॉपी जांचने वाला भी एक अंग्रेज अध्यापक था। उन्होंने अपना गुस्सा उतारने के लिए भारतीय छात्रों को अपना शिकार बनाया। यह नस्लीय भेदभाव ब्रिटेन में हो रहा है।