नई दिल्ली । दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कई कदम उठा रही है। दिल्ली की सीमा के भीतर ट्रकों के आगमन पर रोक लगा दी गई है। इसे प्रतिबंध को सुनिश्चित करने के लिए खुद दिल्ली सरकार के मंत्री यहां का दौरा कर रहे हैं। दिल्ली के श्रम मंत्री राज कुमार आनंत ने जोंती बॉर्डर का दौरा किया। इस दौरान दिल्ली के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने जोंती बॉर्डर की जमीनी स्थिति की समीक्षा की और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों के कार्यान्वयन का जायजा लिया। हमने उन्हें बताया है कि बॉर्डर से पहले अवेयरनेस कैंप लगाना चाहिए, बड़े-बड़े बोर्ड लगाने चाहिए। डीएम अंकिता ने भरोसा दिया है कि कल तक ये बोर्ड लगा दिए जाएंगे। हर गाड़ी को कल से चेक किया जाएगा। अगर अवेयरनेस के बावजूद भी कोई यहां आता है तो उसे वापस भेजा जाएगा। हम यहां पर हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए छिड़काव के लिए गाड़ी भेजेंगे।