नई दिल्ली । दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय  ने गुरुवार को राजधानी में वायु प्रदूषण को ​पूरी तरह से नियंत्रित करने की दिशा में  रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कैंपेन शुरू करने का एलान किया। इस अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले दिल्ली का 300 के ऊपर एक्यूआई गया था। अभी 250 के आसपास एक्यूआई है। इसमें बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाया जा रहा है। रिपोर्ट्स में दिखाया गया है कि पीएम 10 की जगह पीएम 2.5 की मात्रा बढ़ने लगी है। खासकर उन इलाकों में एक्यूआई बढ़ रहा है, जहां गाड़ियों का आवागमन ज्यादा है। इस बात को ध्यार में रखते हुए आप सरकार आने वाले दिनों इस बात पर जोर देगी कि कैसे वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए। इसके लिए  हम रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान लॉन्च कर रहे हैं, जिससे लोग थोड़ा और जागरुक हों और वाहन से होने वाले प्रदूषण को कम करने में सहयोग करें। दिल्ली में प्रदूषण हाल ही में 300 का आंकड़ा पार कर गया था। अब यह गिरकर 265 पर आ गया है। हालांकि, सर्दी आते-आते इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। हमारी एकमात्र सरकार है जो पूरे साल प्रदूषण पर काम करती है। दूसरी ओर, बीजेपी सरकारें सर्दियों के दौरान भी काम नहीं कर सकतीं। दिल्ली में सीएनजी बसें चल रही हैं, जबकि यूपी और हरियाणा में डीजल बसें हवा को प्रदूषित कर रही हैं। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि सर्दियों के दौरान प्रदूषण में बढ़ोतरी के संकेत है। इससे पार पाने के लिए हमारी सरकार ने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कैंपेन शुरू करने का एलान​ किया है। इसके तहत दिल्ली की रेड लाइट्स पर गाड़ियों का इंजन बंद रखने पर फोकस किया गया है। इसके लिए निजी वाहन चालकों को प्रेरित किया जाएगा कि वो रेड़ लाइट पर गाड़ी को बंद कर दें। इससे प्रदूषण में कमी आएगी और दिल्ली को और बेहतर बनाने मदद मिलेगी।