नई दिल्ली । अमेरिका की प्रमुख रिटेल कंपनी वॉलमार्ट भारत से दस अरब डॉलर का ‎निर्यात करने जा रही है। जानकार बता रहे हैं ‎कि वालमार्ट के माध्यम से अमे‎‎रिका भारत को दुनिया के लिए सोर्सिंग का प्रमुख केंद्र बनाने की संभावनाएं तलाश रही है। इसी क्रम में कंपनी अगले साल 14 और 15 फरवरी को नई दिल्ली में मेगा सेलर्स समिट यानी विक्रेताओं के सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह वॉलमार्ट का अमेरिका के बाहर दूसरा और भारत में पहला वार्षिक कार्यक्रम होगा। करीब एक दशक तक कंपनी अपने वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका में करती रही थी, मगर पिछले अप्रैल में उसने मैक्सिको में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस संबंध में वॉलमार्ट की कार्यकारी उपाध्यक्ष (सोर्सिंग) एंड्रीया अल्ब्राइट ने आज कहा कि भारत में आयोजित होने वाला कार्यक्रम अमेरिका और मैक्सिको के कार्यक्रमों के मुकाबले काफी बड़ा होगा। निर्यात के लिए तैयार आपूर्तिकर्ताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए कंपनी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत वैलेंटाइन डे पर करेगी। इस दौरान भारतीय कंपनियों और वॉलमार्ट के 50-60 अमेरिकी व्यापारियों को साथ लाने की योजना है। 
कार्यक्रम के दौरान वॉलमार्ट ओपन कॉल के जरिये वैश्विक खरीदारों को भारतीय विक्रेताओं एवं उद्यमियों द्वारा निर्यात के लिए प्रदर्शित किए गए उत्पादों का आकलन करने की सुविधा देगी। इस तरह से भारतीय विक्रेताओं से खरीदारी करने की यह पेशकश दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद रहेगी। वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन ने इस संबंध में कहा कि सोर्सिंग समूह के भारतीय कारोबार के चार प्रमुख हिस्सों में शामिल है। अन्य तीन हिस्सों में फ्लिपकार्ट, फोनपे और प्रौद्योगिकी शामिल हैं। विक्रेताओं के इस सम्मेलन को वॉलमार्ट ग्रोथ समिट नाम दिया गया है। यह 2027 तक भारत से सालाना 10 अरब डॉलर के उत्पादों की सोर्सिंग संबंधी कंपनी के लक्ष्य की ओर उठाया गया प्रमुख कदम है।