एक्सीलेंस स्कूल जैतहरी आयोजित किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम,,रिपोर्ट@प्रकाश तिवारी

पुलिस मुख्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा सर के मार्गदर्शन में आज एक्सीलेंस स्कूल जैतहरी एवं जैतहरी साप्ताहिक बाजार में बच्चों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा से संबंधित योजनाओ ,दुर्घटना के कारण एवं सड़क पर चलते समय आवश्यक सावधानियाओ के विषय में विस्तार से बताया गया ।
**गुड सेमोरिटन योजना की दी गई जानकारी**
**बनो किसी की लाइफ का गुड सेमेरिटन ( नेक व्यक्ति) **,
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 3 अक्टूबर 2021 से संचालित यह योजना जिसके तहत ऐसे नेक व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाता है, जिसने सड़क दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को ' गोल्डन आवर' में अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर उसका जीवन बचाया हो ,पुरस्कार स्वरूप नेक व्यक्ति (गुड सेमेरिटन) को ₹5000 की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।
**योजना का उद्देश्य** सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होती है, जो समय पर उपलब्ध न होने पर ऐसे व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या, व्यक्ति स्थाई रूप से अपंग हो जाता है सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य यह योजना लागू की गई है। जिसका उद्देश्य आमजन को घायल व्यक्तियों की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित कर दुर्घटना के गोल्डन आवर में पीड़ित व्यक्ति को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाना है।
**पात्रता** सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ,जिसके सिर या रीड की हड्डी में चोट आयी हो, 3 दिन से अधिक अस्पताल में भर्ती रहा हो, ऐसे व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को नेक व्यक्ति योजना के अंतर्गत पात्र माना जाएगा।
**गुड सेमेरिटन चयनित करने की प्रक्रिया**
यदि नेक व्यक्ति द्वारा सड़क दुर्घटना एवं घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने की सूचना पहले पुलिस / स्थानीय थाने को दी है ,तो पुलिस द्वारा ऐसे नेकव्यक्ति की जानकारी एक निर्धारित प्रारूप में नाम ,मोबाइल नंबर, घटना का स्थान ,तारीख, समय तथा कैसे पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई गई है आदि बिंदुओं पर जानकारी नोट की जाएगी । दूसरी स्थिति में अस्पताल प्रबंधन भी नेक व्यक्ति की उक्त बिंदुओं पर जानकारी नोट कर पुलिस को दे सकता है।पुलिस थाना द्वारा ऐसे नेक व्यक्ति को पुरुस्कृत करने हेतु जानकारी थाना यातायात भेजी जाएगी। यातायात थाना द्वारा प्रस्ताव तैयार कर ,जिला मूल्यांकन कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । मूल्यांकन समिति द्वारा समीक्षा और अनुमोदन उपरांत प्रस्ताव पुरस्कार राशि भुगतान हेतु परिवहन आयुक्त परिवहन विभाग के पास भेजा जाएगा। जहां से पुरस्कार राशि ₹5000 संबंधित गुड सेमेरिटन व्यक्ति के बैंक अकाउंट में स्थानांतरित कर दी जाती है।
**पीड़ित प्रतिकर योजना की दी गई जानकारी**
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत ऐसी सड़क दुर्घटना है ,जिनमें वाहन अज्ञात है दुर्घटना में घायल व्यक्ति को₹50,000 मुआवजा राशि एवं सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर ₹20,0000 प्रतिकार प्रदाय किए जाने का प्रावधान है ,इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु स्थानीय तहसीलदार के समक्ष आवेदन करना आवश्यक होता है।
**सड़क दुर्घटना के कारणों को बताया गया**
सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण तेज गति से वाहन चलाना ,
शराब के नशे में वाहन चलाना ब्रेकिंग डिस्टेंस का ना रखना ओवरलोड वाहन चलाना यातायात नियमों की अनदेखी करना
नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाना
मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन चलाना
गलत तरीके से होगा ओवरटेक करना है। यह सभी जानकारियां बच्चों को शॉर्ट मूवी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई कार्यक्रम की समाप्ति में सभी बच्चों को पंपलेट वित्तरित किए गए।
**जैतहरी साप्ताहिक बाजार में आमजन को गुड सेमोरिटन योजना एवं ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी गई*
जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी यातायात ज्योति दुबे आरक्षक गणेश यादव आरक्षक मोहित श्रीवास्तव स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।