वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही। एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से रौंदा। बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल का जलवा रहा, तो गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने कहर बरपाया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का इस मुकाबले में हर दांव एकदम फिट बैठा और उन्होंने टेस्ट कैप्टन के तौर पर अपनी पांचवीं जीत का स्वाद चखा। पहले टेस्ट में जीत के साथ ही रोहित ने खास मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

सचिन से आगे निकले कप्तान रोहित

दरअसल, यह बात हर किसी को पता है कि बतौर कप्तान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा था। सचिन ने भारतीय टीम की 25 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें से टीम को सिर्फ 4 में ही जीत हाथ लगी थी। वहीं, रोहित ने महज 8 मैचों में सचिन को पछाड़ दिया है। बतौर भारतीय कप्तान रोहित के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा जीत दर्ज हो गई है। रोहित कैप्टन के तौर पर चार मैचों में टीम को जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे से भी आगे निकल गए हैं।