बिलासपुर। नामदेव दर्जी समाज बिलासपुर की संस्था नामदेव समाज विकास परिषद द्वारा संत नामदेव महाराज के जन्मोत्सव का आयोजन आज गोडपारा, बजरंग अखाड़ा के पास, स्थित सामुदायिक भवन में संत नामदेव महाराज के जन्मत्सव के अवसर पर जयंती समारोह का आयोजन 7 कुंडी गायत्री महायज्ञ के साथ किया गया है। जिसमें समाज के सभी स्वजातिय बंधुओं के साथी आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश दुबे के साथ ही सभी के द्वारा यज्ञ आहुति कर सामुदायिक भवन गोडपारा से धूमधाम से शोभायात्रा निकाल शहर भ्रमण करते हुए गोडपारा दर्जी मंदिर में संत नामदेव जी की पूजा अर्चना कर समाज के विकास और समाजिक एकता को मजबूती के लिए संत से प्रार्थना कर प्रसाद ग्रहण कर वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में उपस्थितजनअध्यक्ष राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा उपाध्यक्ष मुकेश दादूवर नामदेव, सचिव त्रिजुगी श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, सुधीर वर्मा, राजेश नामदेव, रवि राजेंद्र श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, केपी नामदेव, ए के वर्मा, ब्रिज किशोर चौधरी, राजकुमार चौधरी, चूड़ामणि नामदेव, गंगादीन वर्मा, रामचरित श्रीवास्तव, रमेश कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार श्रीवास्तव नंदकिशोर श्रीवास्तव, मोहन श्रीवास्तव, चंद किशोर श्रीवास्तव, अनिल श्रीवासन, आकाश श्रीवासन, भोलू श्रीवास्तव, सनी श्रीवास्तव, गोलू श्रीवास्तव, एनके वर्मा, कमल किशोर ठाकुर, मुकेश श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, पूर्व महिला अध्यक्ष सुमित्रा वर्मा, पुष्पा नामदेव, संतोषी नामदेव, सुधा श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, वर्षा वर्मा, ज्योति नामदेव, वीणा नामदेव, रश्मि वर्मा श्वेता वर्मा, सुलोचना नामदेव, कल्याणी नामदेव, नेहा वर्मा, रागिनी नामदेव, अंजलि नामदेव, विनीता श्रीवास्तव, सीता श्रीवास्तव, निर्मला श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, सीता श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव, संगीता सिंह ठाकुर, आंचल नामदेव, आदि असंख्य संख्या में समाज की महिलाएं एवं समाज के वरिष्ठ जन की उपस्थिति ने समाज के। इस पावन अवसर पर संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की जयंती कार्यक्रम को अविस्मरणी बनाया और सभी समाज के सभी लोगों ने सात कुंडली गायत्री महायज्ञ में हवन आहुति कर समाज के विकास एकता और समृद्धि की कामना के साथ सभी ने एक दूसरे को संत नामदेव जी महाराज की जयंती समारोह की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।