शहडोल  ,,एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के पुलिस लाइन में कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद, एडीजीपी श्री डीसी सागर, डीआईजी सुश्री सविता सुहाने, कलेक्टर श्री तरूण भटनागर, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश ने पौधरोपण किया तथा वसुंधरा को हरा-भरा, स्वच्छ और संुदर बनाने का संदेश दिया। पौधरोपण कार्यक्रम में डीएसपी श्री राघवेंद्र श्री विकास पाण्डेय, श्री मुकेश दीक्षित, रक्षित निरीक्षक श्री दीपेंद्र कुशवाह एवं पुलिस विभाग के आरक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों ने भी पौधरोपण किया।