skincare Tips: आप जब कभी सुबह सोकर उठते होंगे तो महसूस किया होगा कि चेहरा कुछ हल्का सा सूजन भरा होता है..इसके अलावा चेहरा फ्रेश नहीं लगता है..इसके लिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं..
Skincare Routine Tips: रात को सोने से पहले हम अपने  चेहरे की सफाई करते हैं जिससे हमारी स्किन हील हो सके. उसी तरह कुछ ऐसे टिप्स हैं जो आपको सुबह उठने के बाद करने चाहिए. दरअसल, जो भी आप रात या सुबह को अपनी स्किन के लिए करते हैं उसका प्रभाव जरूर पड़ता है. हम बात कर रहे हैं सुबह उठकर मुंह धोने की. अब सवाल उठता है कि मुंह धोने के लिए पानी गर्म होना चाहिए या ठंडा.
पानी स्किन के नेचुरल ऑयल और पीएच को बैलेंस रखने में मदद करता है. गर्म पानी आपके स्किन पीएच को डिसबैलेंस कर सकता
ठंडे पानी से चेहरा धोने के फायदे
ठंडे पानी से चेहरा धोने के बहुत से फायदे हैं. ये आपके फेस की टोनिंग करता है और दूसरा आपका चेहरा रिफ्रेश नजर आता है. जब चेहरा फ्रेश नजर आएगा तो आपको अच्छा लगेगा.ठंडे  जुड़ी समस्याएं नहीं होंगी. कोल्ड वाटर का यूज एक्ने और ड्राई स्किन की समस्या वाले लोगों के लिए भी फायदेमंद है.ठंडा पानी बनाए रखता है नेचुरल ऑयल और पीए का बैलेंस
हमारी स्किन के लिए नेचुरल ऑयल का बैलेंस होना जरूरी है. ठंडा पानी स्किन के नेचुरल ऑयल और पीएच को बैलेंस रखने में मदद करता है. गर्म पानी आपके स्किन पीएच को डिसबैलेंस कर सकता