ओंकारेश्वर ।  ओंकारेश्वर डैम के बैकवाटर में बड़े पैमाने पर फैले कच्ची शराब के अड्डों पर गुरुवार सुबह नाव के माध्यम से मौके पहुंचकर कर मांधता पुलिस और आबकारी विभाग ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में 11 लाख रुपये कीमत का करीब 11000 लीटर महुआ लहान और शराब बनाने के उपकरण सामग्री को नष्ट किया गया। कच्ची शराब के तस्करों और माफियाओं द्वारा ओंकारेश्वर डैम के बैक वाटर में दूरस्थ सुनसान और मानव विहीन 15 से 20 किलोमीटर के जंगल वाले एरिया में बड़े पैमाने पर पानी के अंदर भट्टी लगाकर और ड्रमों को लगाकर कच्ची शराब का निर्माण किया जाता रहा है।

जिसे आज पूर्ण रूप से पुलिस बल द्वारा नष्ट किया। उक्त कार्रवाई में जिला पुलिस बल की ओर से थाना प्रभारी मांधाता बलजीत सिंह, उपनिरीक्षक रामदास यादव, सहायक उप निरीक्षक मनोज खोड़े, महिला प्रधान आरक्षक सरिता जाट, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, आरक्षक विवेक, आरक्षक संतोष एवं जिला आबकारी विभाग की ओर से सहायक जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुशवाहा एवं दीपक रोकड़े तथा आबकारी उपनिरीक्षक अंकित सोलंकी, उप निरीक्षक शेर सिंह मोरे, उपनिरीक्षक हेमलता मुवेल, उपनिरीक्षक किरण पवार, मुख्य आरक्षक श्यामलाल व टीम शामिल थी।