न्यूयॉर्क । अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारी बारिश के साथ तूफान आया। इससे सडक़ों, हाईवे और लोगों के घरों में पानी भर गया। न्यूयॉर्क शहर में 3-6 इंच बारिश हुई। यहां के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर तक एक दिन में करीब 8 इंच बारिश हुई। 1948 के बाद ये क्षेत्र में हुई अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है। वहीं ब्रुकलिन में 3 दिन के अंदर ही 1 महीने की बारिश हो गई। इसके चलते लोग कार और घरों में फंस गए। इन्हें दमकल की टीम और बाकी सुरक्षाकर्मियों ने रेस्क्यू किया। लागार्डिया एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स डिले करनी पड़ीं। वहीं, कुछ हिस्सों में मेट्रो की सर्विस बंद हो गई।