सूडान पर नियंत्रण को लेकर देश की सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष जारी है। बता दें कि सूडान में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सूडान के सशस्त्र बलों के कमांडर जनरल अब्देल फत्ताह अल बुरहान और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के कमांडर जनरल मोहम्मद हमदान दगालो से बात की। उन्होंने दोनों से युद्ध विराम की अपील की है।अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दोनों कमांडर जनरल से अलग-अलग बातचीत की और संघर्ष से प्रभावित लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने की अनुमति देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

अमेरिकी प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने बताया कि सूडान में जारी संघर्ष से लोग प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए इस बात पर जोर दिया गया है कि खार्तूम में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की अनुमति दें।अमेरिकी विदेश मंत्री ने सूडान के ताजा हालातों को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंन लड़ाई के कारण मारे गए सूडानी नागरिकों की मौत और घायलों को लेकर चिंता व्यक्त की और नागरिकों, राजनयिक कर्मियों और मानवीय कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की जिम्मेदार पर भी जोर दिया।