नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल की शुरुआत कर दी है। छात्र प्रवेश के लिए 10 अगस्त शाम पांच बजे तक पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।

डीयू 17 अगस्त को प्रवेश की पहली सूची जारी कर देगा। तीन चरणों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एनटीए ने 20 जुलाई को सीयूईटी स्नातकोत्तर के परिणाम जारी कर दिए थे। इसके बाद से डीयू के प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का छात्र इंतजार कर रहे थे।

दिल्ली विश्वविद्यालय अपने 58 विभागों और केंद्रों में 77 स्नातकोत्तर प्रोग्रामों में प्रवेश दे रहा है। 13500 सीटों (एनसीडबल्यूईबी सहित) के स्वीकृत इंटेक के साथ, सभी स्नातकोत्तर प्रोग्रामों में प्रवेश सीयूईटी से हो रहे हैं। इस वर्ष मेडिकल साइंस फैकल्टी के रेस्पिरेटरी थेरेपी के मास्टर्स में प्रवेश को भी इस पूल में जोड़ा गया है।

डीयू ने 22 मार्च को पोस्ट ग्रेजुएट बुलेटिन आफ इंफार्मेशन प्रकाशित किया था। प्रवेश के बारे में अधिक जानकारी छात्र इससे ले सकते हैं। प्रवेश के बारे में छात्रों को जानकारी देने के लिए दो अगस्त को डीयू के यूट्यूब चैनल पर वेबिनार का भी आयोजन भी किया जाएगा।

मिड एंट्री की होगी व्यवस्था

जो छात्र पंजीकरण कराने से चूक जाएंगे, उन्हें दोबारा प्रवेश का मौका दिया जाएगा। वे 31 अगस्त शाम पांच बजे से एक सितंबर शाम 4.59 तक सीएसएएस पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे।

17 अगस्त को डीयू प्रवेश की पहली सूची जारी करेगा

10 अगस्त तक पंजीकरण पूरे होने के बाद 17 अगस्त को शाम पांच बजे डीयू प्रवेश की पहली सूची जारी करेगा। 17 अगस्त शाम पांच बजे से 20 अगस्त शाम 4.59 तक छात्र आवंटित सीटों को स्वीकार कर सकेंगे।

17 से 21 अगस्त शाम 4.59 बजे तक विभाग, कालेज या अध्ययन केंद्र आवेदन की जांच कर उसे स्वीकृत कर सकेंगे। 22 अगस्त को शाम 4.59 तक छात्र को आनलाइन फीस जमा करनी होगी।

प्रवेश की दूसरी सूची 25 अगस्त को होगी जारी

25 अगस्त को शाम पांच बजे स्नातकोत्तर में प्रवेश की दूसरी सूची जारी की जाएगी। 25 से 28 अगस्त शाम 4.59 तक छात्र आवंटित सीटों को स्वीकार कर पाएंगे। 26 अगस्त सुबह 10 बजे से 26 अगस्त शाम 4.59 तक विभाग, कालेज या केंद्र आवेदनों की जांच कर उन्हें स्वीकृत करेंगे। 30 अगस्त शाम 4.59 तक छात्र फीस जमा कर सकेंगे।

चार सितंबर को जारी होगी तीसरी सूची

चार सितंबर को शाम पांच बजे स्नातकोत्तर में प्रवेश की तीसरी सूची जारी की जाएगी। चार से सात सितंबर शाम 4.59 तक छात्र आवंटित सीटों को स्वीकार कर सकेंगे। पांच सितंबर सुबह 10 से आठ सितंबर शाम 4.59 तक विभाग, कालेज या केंद्र आवेदनों की जांच कर उन्हें स्वीकृत करेंगे। नौ सितंबर फीस जमा करने की आखिरी तारीख होगी।