दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होगा। दिल्ली सरकार 21 मार्च को वर्ष 2023-24 के लिए अपना वार्षिक बजट पेश करेगी। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 21 मार्च से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की उपस्थिति के बिना शुरू होगा।

इस बार दिल्ली सरकार का बजट मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा पेश किया जाएगा। बता दें कि 2015 के बाद यह पहली बार है कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बजट पेश नहीं करेंगे। हाल ही उन्हें दिल्ली की नई शराब नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया। वह फिलहाल सीबीआइ रिमांड में हैं।

दिल्ली के दो मंत्रियों ने दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने सोमवार शाम (27 फरवरी) को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया। इसके बाद 28 फरवरी को एलजी ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया। सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।