नई दिल्ली । दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जोरदार हमला बोला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पत्रकार ने जीटीबी अस्पताल में सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए थे। इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार को अस्पताल का दौरा करने और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए थे। सीएम केजरीवाल ने खुद इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट के माध्यम से दी थी। इसको लेकर अब बीजेपी प्रदेश वीरेंद्र सचदेवा की प्रतिक्रिया आई है। वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल की पोस्ट को लेकर उन्हें घेरते हुए लिखा है, कहां -कहां किस-किस को भेजेंगे, आप की दिल्ली सरकार के अस्पतालों की स्थिति दयनीय है। ये आप के हेल्थ मॉडल की सच्चाई है, अराजकता, भ्रष्टाचार और लूट का मॉडल है जैसे शीश महल पर खर्च किया है काश। जनता की सुविधाओं के लिए किया होता। बता दें कि इससे पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यमुना में झाग को लेकर भी केजरीवाल सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा कि एक तरफ केजरीवाल सरकार प्रदूषण से निपटने में नाकाम है। दूसरी तरफ यमुना में फैले झागों की वजह से छठ पर्व की तैयारी में जुटे श्रद्धालु नाराज है। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं करते है। वो हरियाणा और उत्तरप्रदेश पर प्रदूषण को लेकर सवाल खड़े कर रहे है लेकिन पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार होने के बावजूद पराली जलाने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को लेकर जब बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार से सवाल करती है तो वो चुप रहने की नसीहत देते है। लेकिन बीजेपी अब भी उनसे सवाल करती रहेगी।