मैहर ।  नवगठित जिला मैहर के पहले पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल मैहर पहुंचे और माँ शारदा के दर्शन किए। जिले की पहली कलक्‍टर रानी बाटड भी मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंची थीं। कलक्‍टर रानी बाटड और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल माँ शारदा के दर्शन कर मांगी खुशहाली की दुआ।आज सीएम अपने मैहर प्रवास के दौरान मां शारदा लोक के निर्माण का शिलान्यास कर सकते हैं। इस कार्य के लिए 25 करोड़ रुपये की मंजूरी जारी की गई है जबकि 13 करोड़ पहले भी स्वीकृत किए जा चुके हैं।

अपने चौथे कार्यकाल के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री का मैहर जिले में यह पहला दौरा होगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम प्रदेश के नवगठित 56 वें जिले मैहर आएंगे। अपने चौथे कार्यकाल के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री का मैहर जिले में यह पहला दौरा होगा। इसके पहले तीन बार सीएम का मैहर दौरा स्थगित हो चुका है। मैहर के जिले के रूप में गत गुरुवार को अस्तित्व में आने के 48 घंटे के आज शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैहर पहुंचेंगे। वे यहां त्रिकूट पर्वत पर विराजीं माता शारदा के दर्शन कर मत्था टेकेंगे और फिर बंधा बैरियर के पास आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जिला बनाए गए। वे माता शारदा की ड्योढ़ी पर पहुंच कर मैहर जिला उन्हें समर्पित करेंगे। सतना में आयोजित किसान सम्मेलन के मंच से ही उन्होंने मैहर जिला मां शारदा को समर्पित करने की बात कही थी।

तैयारियां तेज, हो सकता है शारदा लोक का शिलान्यास

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मैहर आगमन की तैयारियां उनके गुरुवार को सतना से लौटने के बाद ही शुरू कर दी गई थीं। संभागायुक्त अनिल सुचारी, सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव ने तैयारियों का जायजा लिया है। अब मैहर की पहली कलेक्टर रानी बाटड भी तैयारियों में जुटी हुई हैं।