नई दिल्ली । चांदनी चौक और पुरानी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके में भारी पुलिस चेकिंग के बावजूद बदमाशों ने दिनदहाड़े कारोबारी के कर्मचारी से 34 लाख की ठगी को अंजाम दे डाला। सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर आए और पीड़ित को जबरन कार में बैठा लिया। रोहिणी थाने ले जाने का झांसा दिया और वजीराबाद फ्लाईओवर के पास उतार दिया। रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार पीड़ित सूर्य प्रताप सिंह चांदनी चौक स्थित पुराने और फटे नोटों को बदलने का कारोबार करने वाले पीडी गुप्ता एंड सन्स में कर्मचारी हैं। सूर्यप्रताप के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे वह थाना सब्जी मंडी स्थित गोखले मार्केट से नोटों का पार्सल लेने गए थे।

पांच काली पालीथिन में नए नोट लेकर वह एक ई-रिक्शा से लौट रहे थे। जब वे भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो उन्हें पुलिस की वर्दी पहने चार लोगों ने रोक लिया। उन्होंने पूछताछ की और जीएसटी बिल की एक प्रति मांगी। सूर्य प्रताप ने इन्कार किया तो बदमाशों ने उनसे पांचों पालीथिन लेकर अपनी मारुति कार में रख लीं। उन्हें भी कार में बैठा लिया। वजीराबाद फ्लाईओवर के पास उन्हें उतारा और फरार हो गए।चांदनी चौक, सब्जी मंडी और लाल किला के आसपास के इलाके में आमतौर पर खासी भीड़ रहती है। इसके चलते यहां जांच और सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात होती है। इसके बावजूद बेखौफ बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम दिया और असली पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इससे दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी की पोल खुल गई है। अधिकारी अब मामले में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों की कार को ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं।