भोपाल। मिसरोद पुलिस ने ट्रेवल्स कंपनी बनाकर लोगों की कारें किराये पर लेकर हड़पने वाले गिरोह के फरार तीसरे आरोपी को पकड़ते हुए उसकी निशानदेही पर दो कार और मोटरसायकल बरामद की है। पुलिस गिरोह के एक आरोपी को पहले ही दबोच चुकी हैं। 
पुलिस के अनुसार आरोपी मोनिस नायर के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह ट्रैवल्स कंपनी की आड़ में लोगों को महीने का मोटा किराया देने के नाम पर पहले तो उनकी गाड़िया किराए पर ले लेता है, और बाद में ना तो वह वाहन मालिक को किराया देता है, और न ही उनकी गाड़ी वापस करता है। मामला दर्ज कर पुलिस ने मोनिस को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया था कि उसने अपने दो साथियो आशीष उर्फ आसू और नितिन सोनी के साथ मिलकर इनोवेटिव सेल्फ ड्राइव रेंटल कार्स एण्ड ट्रेवल के नाम से कंपनी बनाई है। इसके बाद अपनी कंपनी में किराए से कार लगाने के लिए सोशल मीडिया में विज्ञापन देते और संपर्क करने वाले लोगो को मोटी रकम पर गाड़ी किराये पर लगवाने का झांसा देकर वह गाड़ियों को अलग-अलग शहरों में बेच देते है। जो वाहन नहीं बिकते उन्हें वह गिरवी रख देते है।  पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी दस्तावेज का उपयोग करते हैं। मामले में फरार आरोपी आशीष उर्फ आसू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस फरार नितिन सोनी की तलाश कर रही है।