दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में रावण दहन समारोह से पहले लोगों को जाम की परेशानी से बचाने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। दरअसल आज राजधानी दिल्ली सहित देशभर में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है।

इस मौके पर मंगलवार यानी 24 अक्टूबर को रामलीला आयोजनों के कारण प्रमुख स्थलों पर होने वाले रावण दहन के आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। विशेष रूप से, दिल्ली में तीन प्रमुख रामलीला समारोह होते हैं जो लव कुश राम लीला समिति, धार्मिक राम लीला समिति और नव धार्मिक राम लीला समिति द्वारा आयोजित किए जाते हैं।

पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, पंचशील से जीके-1 तक बाहरी रिंग रोड, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से चिराग दिल्ली और सावित्री फ्लाईओवर की ओर, इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग और ईपीडीपी रोड/सीआर पार्क मेन रोड तक यातायात प्रभावित रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इन मार्गों से बचने और इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है। साथ ही लोगों से अपने वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने की अपील की गई है।