अमरोहा के गजरौला में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ईंट-भट्ठे के गहरे गड्ढे में भरे पानी में 4 बच्चे डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। चारों की उम्र 2 से 3 साल के बीच है। बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे। काफी देर तक बच्चे जब घर नहीं पहुंचे, तो एक बच्ची का पिता तलाश करते हुए वहां पहुंचा। वहां गड्ढे में एक बच्चे का पैर दिखाई दिया। उन्होंने बाहर निकाला, तो वह उन्हीं की बच्ची थी। हादसा नौनेर गांव में हुआ।घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर DM बालकृष्ण त्रिपाठी और SP आदित्य लांग्हे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भट्ठा संचालक को हिरासत में ले लिया है।

सुबह के समय बच्चे खेलने निकल गए थे। काफी देर तक नहीं लौटे, तो मुझे चिंता हुई कि बेटी खेलने गई थी और अभी तक नहीं लौटी। मैने अपनी पत्नी से बच्चों के बारे में पूछा तो उसने भी कुछ जवाब नहीं दिया। फिर भी लगा कि अभी बेटी खेलकर घर लौट आएगी। एक घंटा बीतने के बाद भी जब वह नहीं लौटी, तो चिंता बढ़ने लगी। इसके बाद मैं बच्चों को खोजने निकल गया। पहले गांव में खोजा, लेकिन कुछ पता नहीं चला।इसके बाद ईंट-भट्ठे की तरफ गया। घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि मेरी सांसें अटकने लगीं। क्योंकि बारिश के पानी से भरे गड्‌ढे में किसी बच्चे का पैर दिखाई दिया। पास जाकर देखा, तो हमारे ही बच्चे थे। एक बच्चे को मैंने निकाला, तो दूसरे बच्चे दिखाई दिए। मैने एक-एक कर चारों बच्चों को बाहर निकाला। बेटी नेहा और अन्य बच्चों को देख मेरे होश उड़ गए और मैं बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा।