नई दिल्ली। रविवार सुबह मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास रोहतक रोड पर एक ट्रक ने पीछे से सियाज कार को टक्कर मार दी, जिसमें कार चालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक के शव को कब्जे में लेकर विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के सुबह रोहतक रोड (मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास) एक सड़क हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर आकर देखा तो पता चलता कि एक ट्रक चालक ने खड़ी कार को टक्कर मार दी।

मैकेनिकल खराबी के बाद खडी थी कार

जानकारी के अनुसार, कार किसी यांत्रिक समस्या की वजह से वहां खड़ी हुई थी तभी उसमें पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बाहर खड़ा कार चालक जख्मी हो गया। लेकिन इलाज के दौरान की मौत हो गई। मृत कार चालक की पहचान इंस्पेक्टर जगबीर सिंह के रूप में हुई है जो वर्तमान में दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट में तैनात था।

सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ड्राइवर की तलाश की जा रही है।