उज्जैन ।  ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में अश्विन कृष्ण एकादशी से अमावस्या तक पांच दिवसीय उमा सांझी महोत्सव मनाया जाएगा। धर्म, कला, संस्कृति के इस समागम में प्रतिदिन सभा मंडपम में सांझी सजाई जाएगी। भगवान महाकाल कोटितीर्थ कुंड में नौका विहार करेंगे। पांच दिन लोक कलाकार गीत,संगीत व नृत्य की प्रस्तुति देंगे। पीआरओ गौरी जोशी ने बताया इस बार उमा सांझी महोत्सव का आयोजन 10 से 14 अक्टूबर तक होगा। पांच दिवीय उत्सव में प्रतिदिन भगवान महाकाल की संध्या आरती के बाद लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें कलाकार नृत्य,गायन व वादन की प्रस्तुति देंगे। महोत्सव में भाग लेने के लिए उज्जैन तथा आसपास के कलाकार आवेदन कर सकते हैं। कलाकार अपना बायोडाटा, अपेक्षित मानदेय, सहयोगी कलाकारों के साथ यात्रा व्यय व मानदेय सहित अन्य अवश्यक विवरण के साथ मंदिर कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर रहेगी।

16 अक्टूबर को निकलेगी उमा माता की सवारी

उमा सांझी उत्सव के समापन पर 16 अक्टूबर सोमवार को शाम 4 बजे उमा माता की सवारी निकलेगी। माता पार्वती रजत पालकी में सवार होकर सांक्षी विसर्जित करने मोक्षदायिनी शिप्रा के तट जाएंगी। सवारी में भगवान महाकाल नंदी पर मनमहेश रूप में सवार होकर निकलेंगे। साल में एक बार अश्विन शुल्क द्वितीया को उमा माता की सवारी निकाली जाती है।