बंबल डेटिंग ऐप से दोस्ती के बाद हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से वसूली करने वाले पकड़े गए युवक और युवती ने अब तक 12 से ज्यादा लोगों से रुपये की उगाही की। पुलिस पूछताछ में दोनों ने यह जानकारी दी।

एसीपी डीएलएफ ने बताया कि फरुखनगर के एक युवक को फंसाकर उससे रुपये लेते समय आरोपित युवक को बुधवार रात सांई मंदिर के पास मौलसरी मार्केट से रंगेहाथ पकड़ा गया था। उसकी निशानदेही पर गुरुग्राम से युवती को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

युवती मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और यहां एक निजी आईटी कंपनी में बतौर एडवाइजर काम करती थी। इस युवती का साथी युवक दिल्ली में एक एनजीओ चलाता था। दोनों की मुलाकात कुछ महीने पहले गुरुग्राम में हुई थी।

इनकी आपस में दोस्ती हो गई और फिर इन्होंने साजिश रचकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया। दोनों आरोपित अब तक करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। करीब पांच लोगों के खिलाफ इन्होंने दुष्कर्म, छेड़छाड़ के झूठे केस दर्ज कराए। इनके खिलाफ हनी ट्रैप के गुरुग्राम में अब तक चार केस दर्ज किए गए हैं।