इंदौर ।  देवासनाका पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। बच्चों से भरी निजी स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में बच्चे बाल-बाल बच गए। पेड़ से टकराने पर कंडक्टर का पैर टूट गया। हादसा बाइक चालक को बचाने के दौरान हुआ। पुलिसकर्मियों ने बच्चों को सुरक्षित निकाल कर दूसरी बस से रवाना करवाया। टीआइ तारेश सोनी के मुताबिक घटना सुबह करीब 8 बजे देवासनाका (मेट्रो स्टेशन के पास) की है। मदरलैंड हायर सैकंडरी स्कूल (सुखलिया) की बस निपानिया से देवासनाका की तरफ जा रही थी। बस में आठ बच्चे (छात्र-छात्राएं) बैठे हुए थे। बस जैसे ही मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दरवाजे से लटका होने से कंडक्टर दिनेश दावरे पेड़ और बस के बीच में फंस गया। कंडक्टर का पैर टूट गया।

बच्चों को दूसरी बस से किया रवाना

चालक ने बताया अचानक बस के आगे बाइक सवार आ गया था। उसको बचाने के चक्कर में बस कच्चे रास्ते पर चली थी। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक प्रदीप चौबे, आरक्षक सिद्धार्थ और विनय रावल मौके पर पहुंच गए।पुलिसकर्मियों ने दिनेश(कंडक्टर) को निजी अस्पताल पहुंचाया। स्कूल प्रबंधन से बात की और दूसरी बस बुला कर बच्चों को स्कूल रवाना करवाया। थोड़ी देर में हादसे के फोटो और वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गए। पालक भी घबराते हुए मौके पर आए। हालांकि पुलिसकर्मी बच्चों को दूसरी बस से स्कूल रवाना कर चुके थे।