भोपाल। जहांगीराबाद पुलिस टीम ने फीडर बस में सवारी एवं कंडेक्टर से लूट करने वाले दो लूटेरो को दबोचते हुए उनके कब्जे से लूटा गया माल बरामद किया है। थाना पुलिस के अनुसार मंडीदीप थाने के पीछे इंद्रा नगर में रहने वाले 24 वर्षीय नवेद खान पिता माजिद खान ने शिकायत करते हुए बताया कि वह फीडर बस में कंडक्टरी करता है। शुक्रवार सुबह वह ड्राइवर के साथ मंडीदीप से बस लेकर भोपाल आया था। बोर्ड ऑफिस चौराहे पर आते तक बस मे केवल पांच-छह सवारियां बची थी। यहॉ से निकलकर बस जब जहांगीराबाद से बोगदापुल मंदिर के पास पहुंची तब गाडी रूकवाकर आरोपी चढ़े और पहले से बैठी हुई सवारी के साथ मारपीट लूटपाट करने लगे, फरियादी द्वारा रोकने पर बदमाशो ने सवारी और उससे 17 सौ रूपये छीनकर भाग गये। बताया गया है कि आरोपी आदतन बदमाश है, जो जेबकटी की वारदाते करता है। बाद में थाने पहुंचे फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला कायम कर बदमाशो की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिये है। फरियादी से से की गई पूछताछ के आधार पर टीम ने घटनास्थल के आसपास सहित आने जाने वाले रास्तो पर लगे 4 दर्जन सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फुटेज के आधार पर पहचान कर 16 घंटे में ही बदमाशो को दबोचते हुए लूट का खुलासा कर दिया। आरोपियो की पहचान नसीम खान पिता नौसे खॉ उर्फ अतीक, (22) निवासी, मदर इंडिया कालोनी, ईदगाह हिल्स, थाना शॉहजहॉनाबाद जो सेन्टिंग का काम करता है। और सोहेल खान उर्फ कल्ला पिता नवाब खान (19) निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी, थाना निशातपुरा जो पेशे से आटो ड्राइवर है, के रुप में हुई। पुलिस ने बातया कि पकड़ाया गया आरोपी नसीम का पिता थाना शाहजहॉनाबाद का गुंडा है, वहीं नसीम पुराने शहर का शातिर बदमाश है। आरोपियो से शहर में हुई लूट की अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है, जिसमें लूट की और भी घटनाओ का खुलासा होने की संभावना है। बदमाश नसीम के खिलाफ शहर के शाहजहाँनाबाद, हनुमानगंज और जहाँगीराबाद थानो में करीब दर्जन भर अपराधिक प्रकरण दर्ज है।