जगदलपुर के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के पांडेपारा बड़ेराजपुर में रहने वाली महिला ने अपने खाने के लिए जंगल से भाजी तोड़कर उसकी सब्जी बनाई। जिसे खाने के बाद अचानक वह बीमार हो गई। जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बड़ेराजपुर पांडेपारा थाना विश्रामपुरी में रहने वाली महिला आशो बाई ने 11 जुलाई की शाम को अपने घर आंगन के आगे बाड़ी से चरोटा भाजी को तोड़कर उसकी सब्जी बनाई। घर पर वह अकेली ही थी, जिस कारण सिर्फ उसने ही सब्जी खाई। खाना खाकर आराम कर रही थी कि तभी अचानक शाम को उसे उल्टी होना शुरू हो गया, जिसके बाद शाम को जब पति घर पहुंचा तो उसे उल्टी करता देखा। उसे उपचार के लिए बड़े राजपुर ले जाया गया, जहां उसकी बिगड़ती तबियत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कोंडागांव जिला अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे 15 जुलाई को मेकाज रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान 16 जुलाई को महिला ने दम तोड दिया, परिजनों का कहना था की जब महिला ने सब्जी बनाई थी तब उसका पति काम पर गया हुआ था। वहीं, बेटा भी घर पर नहीं था।