नई दिल्ली । दिल्ली सरकार लोगों को सुगम, बेहतर आवागमन और कनेक्टिविटी की सुविधा देने के लिए कई फैसले कर रही है. इसी कड़ी में मेट्रो स्टेशनों से आस-पास के इलाकों में आवागमन को आसान बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप सोजो लॉन्च किया है. इसकी मदद से लोग मेट्रो स्टेशन से आस-पास के 10 किलोमीटर के एरिया में आने-जाने के लिए ई-रिक्शा को बुक कर सकेंगे. यह एप ठीक उसी तरह से काम करेगा, जैसे ऑटो या टैक्सी बुकिंग के लिए एप का इस्तेमाल होता है. यह अभी पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में शुरु किया गया है. दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग, ईटीओ मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और न्यू एनर्जी एंड इंडस्ट्रियल टेक्नॉलजी डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से पैनासॉनिक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है.
साउथ दिल्ली के नेहरू प्लेस, नेहरू एनक्लेव, कालकाजी मंदिर और ओखला एनएसआईसी, इन चार मेट्रो स्टेशन को चुना गया है. जहां इस एप के माध्यम से ई-रिक्शा बुकिंग की सुविधा लोगों को मिल सकेगी. ये चारों स्टेशन दिल्ली मेट्रो की मजेंटा और वॉयलेट लाइन पर स्थित हैं.