नई दिल्ली । जायडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड का ‎सितंबर ‎तिमाही में मुनाफा 801 करोड़ पार कर गया है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 53.2 प्रतिशत बढ़कर 800.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 522.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अ‎र्जित किया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 4,368.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,005.5 करोड़ रुपये था। जायडस लाइफसाइंसेज ‎लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शर्विल पटेल ने कहा ‎कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही का परिणाम हमारे प्रमुख व्यवसायों में स्थिर वृद्धि के साथ ही मजबूत मुनाफे को दर्शाता है।