जन साहस संस्था द्वारा 30 ग्रामीण महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके में जिला महिला थाना एवं वन स्टॉप सेंटर की एक्सपोजर विजिट करवाई गई- रिपोर्ट अजय यादव बांदा
बांदा - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके में सर्वप्रथम जिला समन्वयक जीतेंद्र द्वारा अपना परिचय दिया एवम जन साहस के बारे में बताया एवम बताया कि वर्ष 2024 की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम  है ऐसी दुनिया, जहां हर किसी को बराबर का हक और सम्मान मिले इसके बाद एक्सपोजर विजिट के उद्देश्य के बारे में बताया तथा हम इस प्रकार की विजिट क्यों कर रहे हैं इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा इसके पश्चात उपनिरीक्षक रश्मि देवी * ने सभी महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया तथा एक्सपोजर विजिट के दौरान बताया गया कि किस प्रकार हमें थाने ने जाने से डरना नहीं एवम इसके पश्चात महिला थाना में सभी महिलाओं की एक्सपोजर विजिट करवाई गई जिसमें महिलाओं ने FIR किस प्रकार दर्ज होती है इसके विषय में विस्तारपूर्वक जाना है एवम किसी भी मुकादमे की क्या गतिविधियां होती है इसके विषय में विस्तारपूर्वक जाना एवम इसके पश्चात सभी 30 महिलाओं को थाने की विजिट करवाई गई जिसमें महिला थाने के प्रत्येक विभाग के कार्यों के बताया गया एवम महिलाओं के लिए हेल्पडेस्क के बारे में दिखाया कि हेल्पडेस्क किस प्रकार से कार्य करती है एवम महिला सहायता नंबर 1090 किस प्रकार कार्य करता है इसको डेमो दिखाकर बताया गया इसके पश्चात महिला थाने से सौरभ* ने महिलाओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी एवम इसकी क्या गतिविधियां होती हैं उसके विषय में जानकारी दी थाना साइबर थाने में महिलाओं को दिखाया गया कि थाना किस प्रकार से कार्य करता है एवम साइबर थाने का उद्देश्य क्या है। इसके पश्चात जिला प्रोबेंसन अधिकारी मीनू के मार्गदर्शन के अनुसार  जन साहस संस्था द्वारा महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर में एक्सपोजर विजिट करवाया गया जिसमे वन स्टॉप सेंटर प्रभारी रमा देवी जी ने सभी महिलाओं को बताया कि वन स्टॉप सेंटर किस प्रकार कार्य करता है तथा इसके समाज के प्रति क्या जिम्मेदारियां है एवम इसके रमा देवी  वन स्टॉप सेंटर के काउंसलर अनीता  के रूम , केस वर्कर वैशाली की के रूम , वन स्टॉप सेंटर का थाने आदि की महिलाओं को विजिट करवाई एवम प्रत्येक के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । इस मौके में जन साहस संस्था से जिला समन्वयक जीतेंद्र , रिसोर्स सेंटर फैसिलिटेटर गौतम , फील्ड ऑफिसर ज्ञानदीप एवम रेखा जी , जन साथी फैसिलिटेटर राजेश , जन साथी पूनम जी , आरती , रुकसाना , राजुलिया  ,फील्ड काउंसलर प्रतीक्षा  एवम ग्रामीण स्वालंबन समिति से रामप्रकाश , विधिक सेवा प्राधिकरण से सुमन शुक्ला, महिला थाने से समस्त स्टाफ एवम वन स्टॉप सेंटर से समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा ।