डिप्टी रेंजर विनोद मिश्रा एवम वन रक्षक द्वारा अतिक्रमणर्ताओ को उत्तेजित कर शिकायतकर्ताओ से विवाद कराने की किया जा रहा है अक्रोशित 

कोतमा- वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार जंगल ग्राम कोटमी डिप्टी रेंजर विनोद मिश्रा एवम वन रक्षक सोमपाल सिंह जिनके सह सहयोग से कटाए गए जंगल की बेकिमती सराई 10 पेड़ से बढकर अब 6 पेड़ और कट गए जंगल की सराई पेड़ हफ्ता  15 दिन में  टोटल 16 पेड़ कट गए और उसी के जांच में वन रक्षक एवम डिप्टी रेंजर द्वारा दिनांक 26 फरवरी को जंगल के परिवर्तन मुनारा के पास पहुंचकर हरी प्रसाद यादव को डिप्टी रेंजर विनोद मिश्रा द्वारा फोन  करके कहा जाता है की आओ आप भी देख लो मुनारा पुराने जगह पर बना रहे है तभी हरी प्रसाद यादव ने मौका में पहुचा तो देखा वहा पर वन भूमि अवैध अतिक्रमणकर्ता एव जिन अधिकारियो के ऊपर सराई 10 पेड़ वन भूमि अवैध अतिक्रमण जैसे गंभीर आरोप लगे है वहीं अधिकारी द्वारा जांच के लिए खडे थे और उन्ही अधिकारियो द्वारा हरी प्रसाद यादव को डराने धमकाने अशब्द अधिकारियो  द्वारा बोलकर मानसिक रुप से हरी प्रसाद यादव को प्रताड़ित किया गया है और उन्हीं अधिकारीयो द्वारा बोला जाता है की हम जंगल की जांच करने आए है जबकि खड़े उन्ही अधिकारियो के खड़े स्थान आस पास में चारो तरफ में अवैध अतिक्रमण जोरो से था और है उन्ही अतिक्रमणकर्ताओ को ही डिप्टी रेंजर बुला लिया लड़ाई झगडे कराने के लिए बार बार डिप्टी रेंजर द्वारा अक्रोशित करने का भी प्रयास किया गया  स्थित और विवाद को देखते हुए  हरी प्रसाद यादव ने अपने आप को वहा पर असुरक्षित महसूस किए  और मौके से चले गए उन अधिकारियो को बोल कर की सर आप जांच ना करके विवाद खुद खड़ा कर रहे है और लड़ाई करने के लिए उन अतिक्रमणकर्ता को बुला रहे जो आप के ही सह सहयोग से वन भूमि में जंगल की भूमि में अवैध अतिक्रमण किया है आप के द्वारा जांच क्या किया जाएगा पूर्व की तरह आप के  द्वारा झूठा मौका पंचनामा प्रतिवेदन देकर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर देंगे जिससे सत्ता की जांच नही हो पाएगी इस लिए मैं आप लोगों से जंगल की जांच नही कराऊंगा बल्कि जिला स्तर टीम गठित से बड़े अधिकारी आयेंगे तो मैं खुद मौका में पहुंच कर सभी सराई 16 पेड़ कटे की डूठ को दिखा दूंगा और जांच  करा दूंगा आप यहां मुझे जांच ना करके विवाद करने के लिए बुला लिए है क्या